Aug 9, 2024, 01:51 PM IST

क्या है हनुमान जी का वाहन? नहीं जानते होंगे आप

Aman Maheshwari

हिंदू धर्म में सभी भगवान किसी की सवारी करते हैं. भगवान शिव की सवारी नंदी, गणेश जी की सवारी मूषक और मां दुर्ग सवारी सिंह है.

हनुमान जी किसकी सवारी करते हैं. उनका वाहन क्या है इस बारे में शायद ही कोई जानता हो. चलिए आज आपको हनुमान जी के वाहन के बारे में बताते हैं.

हनुमत्सहस्त्रनाम स्तोत्र में हनुमान जी का जिक्र करते हुए वायुवाहन शब्द का इस्तेमाल किया गया है. इसका अर्थ है कि उनका वाहन वायु है.

रामायण में कई बार इस बात का जिक्र है कि हनुमान जी हवा में उड़ते थे. उन्होंने समुद्र को भी पार किया था. ऐसे में उनका वाहन वायु है.

लेकिन, पराशर संहिता में हनुमान जी का वाहन ऊंट बताया गया है. हालांकि इसके बारे में वाल्मीकि रामायण में उल्लेख नहीं है.

श्रीराम से मिलने के लिए हनुमान जी ने रेगिस्तान में घोर तपस्या की थी. इस दौरान उन्होंने ऊंट को अपनी सवारी बनाया था. ऐसे में उनकी सवारी ऊंट को माना जाता है.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.