Mar 6, 2025, 09:24 PM IST

मरने के बाद कौन से लोग बनते हैं भूत-प्रेत?

Raja Ram

मृत्यु के बाद आत्मा की गति को लेकर कई धार्मिक मान्यताएं हैं. लेकिन क्या हर आत्मा भूत बनती है? आइए जानते हैं.

हिन्दू धर्म के अनुसार आत्मा के तीन स्वरूप होते हैं – जीवात्मा, प्रेतात्मा और सूक्ष्मात्मा. यह आत्मा कर्मों के आधार पर अलग-अलग रूप धारण करती है.

जो व्यक्ति अपनी अधूरी इच्छाओं, वासनाओं या दुख के साथ मरता है, उसकी आत्मा भूत बनकर भटकती है.

प्रेतात्मा अधूरी इच्छाओं के कारण भटकती है, जबकि पिशाच आत्माएं बुरी प्रवृत्तियों के कारण शक्तिशाली बन जाती हैं.

पितरों को तृप्त करने के लिए श्राद्ध और तर्पण जैसे कर्मकांड किए जाते हैं, ताकि भटकती आत्माओं को शांति मिल सके.

भूत, प्रेत, पिशाच, ब्रह्मराक्षस और वेताल – ये सभी अलग-अलग प्रकार की भटकती आत्माएं मानी जाती हैं.

किनकी आत्माएं भूत बनती हैं? जो लोग दुर्घटना, हत्या या आत्महत्या से मरते हैं, वे अक्सर भूत बनने के लिए मजबूर होते हैं.

(Disclaimer: यह सभी जानकारियां धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं. इन पर विश्वास करना या न करना आपकी आस्था पर निर्भर करता है).