Dec 12, 2024, 06:58 PM IST
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल 15 दिसंबर 2024 को रात 10:19 से सूर्य वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश करेंगे, जिसके साथ ही...
खरमास की शुरुआत हो जाएगी, इसका समापन 14 जनवरी को होगा. खरमास को शुभ नहीं माना जाता है. इस दौरान इन कार्यों को करने की मनाही होती है.
बता दें कि खरमास के दौरान कोई भी मांगलिक और शुभ काम नहीं करना चाहिए. मुंडन, गृह प्रवेश और सगाई आदि कार्य नहीं करनी चाहिए.
इसके अलावा खरमास में घर बनवाने की शुरुआत नहीं करनी चाहिए. साथ ही तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए.
मान्यता है कि खरमास के दौरान किसी का अपमान और वाद-विवाद नहीं करना चाहिए और न ही खरमास में नया वाहन और मकान नहीं खरीदना चाहिए.
खरमास के प्रभाव को कम करने के लिए इस दौरान सूर्यदेव और भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए और मंदिर या गरीबों को अन्न और धन का दान करना चाहिए.
इसके अलावा खरमास में पूजा के दौरान मंत्रों का जप करना चाहिए. खरमास में सूर्यदेव को अर्घ्य देना अत्यंत लाभकारी माना जाता है.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.