Mar 17, 2024, 12:28 PM IST

किस गति से चलता था रावण का पुष्पक विमान, कई खासियतें और भी थीं

Ritu Singh

श्रीमद्वाल्मीकीय रामायण के सुंदरकांड के सप्तम अध्याय में पुष्पक विमान विस्तृत विवरण है.

रावण के पास एक दिव्य विमान था, जिसे पुष्पक विमान के नाम से जाना जाता था.

पुष्पक विमान रावण ने कुबेर से छीना था. चलिए इस विमान की गति और खासियत जानें.

पुष्पक विमान मन की गति से चलता था और मनचाहे आकार में बढ़ या घट जाता था.

रावण किसी स्थान के विषय में सिर्फ सोचता था और उतने ही समय में पुष्पक उस स्थान पर पहुंचा देता था.

सीता की खोज करते समय हनुमानजी ने पहली बार पुष्पक विमान देखा था.

पुष्पक की ऊंचाई ऐसी थी कि मानो वह आकाश को स्पर्श कर रहा हो. यह सोने से बना हुआ था और इस विमान में कई रत्न जड़े हुए थे.

इस विमान में कई प्रजातियों के सर्प और घोड़े भी बनाए गए थे. इस विमान का निर्माण विश्वकर्मा ने किया था.