Apr 22, 2024, 07:48 PM IST

हनुमान जी के क्रोध से डरे ये शक्तिशाली देवता बन गए थे स्त्री

Abhay Sharma

हर साल चैत्र पूर्णिमा के दिन हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाता है. इस बार 23 अप्रैल को हनुमान जयंती है. 

 हनुमान जी भगवान शिव का रूद्र अवतार हैं, उन्हें 8 सिद्धियां प्राप्त थीं.  इसलिए हनुमान जी को बहुत ही शक्तिशाली और बलवान माना जाता है.  

पौराणिक कथाओं में हनुमान जी से जुड़े कई प्रसंग मिलते हैं, ऐसा ही एक प्रसंग है जहां हनुमान जी के क्रोध के डर से शनिदेव ने स्त्री का रूप धारण कर लिया था. 

कथा के अनुसार एक बार शनि के प्रकोप से प्राणियों में हाहाकार मच गया था. ऐसे में सभी ने हनुमान जी से शनिदेव के कोप को शांत करने की प्रार्थना की.

भक्तों की पीड़ा देखकर हनुमान जी शनिदेव पर क्रोधित हो गए और शनिदेव से युद्ध के लिए निकल पड़े. ऐसे में शनिदेव ने हनुमान जी के क्रोध से भयभीत हो कर स्त्री रूप धारण कर लिया. 

दरअसल हनुमान जी स्त्रियों के लिए बड़ा आदर और सम्मान का भाव रखते हैं और शनिदेव को भी यह बात पता थी. 

शनिदेव को पता था कि हनुमान जी ब्रह्मचारी हैं और वे स्त्रियों पर हाथ नहीं उठाते, ऐसे में शनिदेव ने स्त्री का रूप धारण कर लिया.

ऐसे में हनुमान जी वहां पहुंचने पर स्त्री रूप में शनिदेव उनके चरणों में गिर कर क्षमा मांगने लगे और अपना प्रकोप शांत कर लिया.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.