Jun 29, 2024, 11:20 AM IST

लंका जलाकर बजरंगबली ने यहां बुझाई थी अपनी पूंछ की आग

Ritu Singh

रावण की लंका को बजरंबली ने अपनी पूंछ में लगी आग से जला दी थी लेकिन इसके बाद ये आग उन्होंने बुझाई कहां थी आपको पता है?

लंका दहन के दौरान हनुमान की पूंछ में आग लगा दी जाती है. हनुमान उस पूंछ की आग से पूरी लंका जला दी.

इसके बाद जब हनुमान को नहीं पता चला कि अपनी पूंछ में लगी के दर्द से कैसे राहत पाएं तो उन्होंने राम से मदद मांगी. 

तब  राम ने अपने बाण से पानी का प्रवाह बनाया और हनुमान के दर्द को दूर किया. क्या आप जानते हैं कि यह जगह अब कहां है? 

चित्रकूट में हनुमान धारा वह स्थान है जहां हनुमान ने लंका जलाने के बाद अपनी पूंछ में लगी आग को बुझाया था.

इस पवित्र स्थान पर कई महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल हैं. इनमें सीता कुंड, गुप्त गोदावरी, अनसूया आश्रम, भरतकूप आदि प्रमुख हैं. 

इस स्थान पर पहाड़ की चोटी पर भगवान हनुमान का एक विशाल मंदिर है. पवित्र और ठंडे पानी की एक अद्भुत धारा पहाड़ से नीचे अब भी आती है .

 खास बात यह है कि आज तक किसी को नहीं पता कि हनुमान की मूर्ति पर लगातार गिरने वाले पानी का स्रोत और अंत कहां है.