Oct 11, 2024, 01:27 PM IST

भगवान राम और देवी सीता पहली बार कहां मिले थे?

Ritu Singh

प्रभु श्रीराम और देवी सीता विवाह से पूर्व पहली बार ऐसी जगह मिले थे जहां खुशबू ही खुशबू थी.

यह जगह रामायण कालीन पुष्पवाटिका के नाम से जानी गई थी.

भगवान राम और माता सीता की पहली मुलाकात बिहार के मधुबनी जिले में हुई थी. 

ये जगह हरलाखी प्रखंड के फ़ुलहर गांव में हुई थी.

भगवान राम और लक्ष्मण अपने गुरु विश्वामित्र के साथ फूल चुनने के लिए जनकपुर के राजा जनक के बाग में गए थे.

माता सीता भी अपने सखियों के साथ गिरिजा भवानी की पूजा करने के लिए बाग में आई थीं. 

इस मुलाकात के बाद, सीता ने अपने कुल देवी के मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की और भगवान राम से विवाह का वर मांगा था.

भगवान राम और माता सीता का विवाह मार्गशीर्ष शुक्ल पंचमी को हुआ था.