Jun 25, 2024, 09:02 AM IST

हिंदू धर्म में होते हैं ये 8 विवाह, आपने कौन सा किया है?

Ritu Singh

हिंदू धर्म में 8 तरह के विवाहों का जिक्र मिलता है. अब आपका विवाह कौन सा है, आप खुद तय कर लें.

ब्रह्म विवाह - इस प्रेम विवाह विवाह में किसी भी प्रकार का वित्तीय लेन देन नहीं होता.  इसको ब्रह्म विवाह कहते हैं और ये सब उत्तम विवाह माना जाता है.

देव विवाह -ये वो विवाह है जिसके अंतर्गत अनुष्ठान करते हुए आप अपनी कन्या दान कर देते हैं.

तीसरा विवाह है आर्ष विवाह जिसमें आप किसी ऋषि को अपनी कन्या दे दे और कन्या के बदले में एक गाय और दो बैलों का दान आपको करते हैं.

चौथा विवाह है गंधर्व विवाह जो आजकल प्रेम विवाह के रूप में जाना जाता है.

छठवां राक्षस विवाह है जिसमें वर या वधु को युद्ध में जीत कर विवाह करते हैं. 

आठवां है पिशाच विवाह. इसमें किसी को सब्जबाग या प्रलोभन को दिखाकर विवाह किया जाता है और ये सबसे निम्न कोटी का विवाह है.

छठा असुर विवाह जब हम किसी स्त्री या पुरुष का मूल्य देकर विवाह करते हैं.