Nov 18, 2024, 05:23 PM IST

घर में पोंछा लगाते वक्त कर लें ये एक टोटका, सारी नेगेटिविटी होगी दूर

Smita Mugdha

पोंछा लगाने से घर की सफाई होती है और घर से नेगेटिविटी दूर करने के लिए घरेलू टोटके का भी जरिया है. 

ऐसी मान्यता है कि जिस घर में साफ-सफाई का खास ध्यान रखा जाता है, वहां सकारात्मक ऊर्जा आकर्षित होती है. 

घर में अगर बहुत क्लेश और झगड़े हो रहे हों या पैसों की तंगी रहती हो, तो कुछ टोटके आजमाने की मान्यता है. 

नमक को नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए जाना जाता है. घर में पोंछा लगते वक्त पानी में नमक मिलाना चाहिए. 

इसके पीछे मान्यता है कि पोंछे के पानी में नमक मिलाकर घर के फर्श की सफाई करने से सारी नेगेटिविटी दूर हो जाती है.

नमक से बुरी ताकतें और नकारात्मकता दूर भागती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होने लगता है. 

घर के कोनों में अक्सर नकारात्मक ऊर्जा जमा हो जाती है, तो पोंछे से इन कोनों को साफ करने से यह ऊर्जा दूर होगी.

भारत में यूं भी मान्यता है कि स्वच्छता में ही खुशी और तरक्की का निवास होता है. इसलिए, घर की सफाई का खूब ध्यान रखना चाहिए.

यहां सामान्य मान्यताओं पर आधारित जानकारी दी गई है. इसे अंधविश्वास के प्रसार के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए.