May 4, 2024, 02:36 PM IST

कौन थीं वो महिला नागा जो नग्न रहती थीं?

Ritu Singh

महिला नागा साधुओं की दुनिया न केवल रहस्यमयी है बल्कि उनके लिए नियम भी काफी सख्त हैं.

महिला नागा बनने वाली केवल एक महिला नागा को नग्न रहने की इजाजत थी.

जिनका नाम साधु ब्रह्मा गिरी था, इसके बाद किसी भी महिला नागा को पुरुषों की तरह नग्न रहने की इजाजत नहीं मिली.

महिला नागा एक गेरुआ कपड़ा वह भी बिना सिला धारण कर सकती है जिसमें एक गांठ जरूर होती है.

हालांकि ये अपने आखाड़े में नग्न रह सकती हैं लेकिन अखाड़ों नियमों के अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर नग्न अवस्था में नहीं आ सकतीं.

उनके वस्त्र में एक ही गांठ होता है और इसलिए क्योंकि एक गांठ बांधकर उस कपड़े से अपना पूरा शरीर ढक लेती हैं.

जब कोई महिला नागा साधु के रूप में दीक्षा लेती है तो पुरुष साधुओं सहित सभी साधु उसे माता कह कर संबोधित करने लगते हैं.

और कोई माता केवल कुंभ या महाकुंभ के दौरान ही सार्वजनिक रूप से नजर आ सकती है इसके बाद ये जंगलों में अखाड़े में रहने चली जाती हैं.

महिला नागा बनने वालों में विदेशी महिलाएं खासकर नेपाल की महिलाएं सबसे ज्यादा है.