Aug 19, 2024, 07:21 PM IST

वही चक्र, वही मोर मुकुट, द्वापर युग में नकली कृष्ण बनकर घूमता था ये राजा 

Abhay Sharma

महाभारत और भागवत पुराण में एक ऐसे राजा का भी जिक्र मिलता है, जिसने खुद को असली कृष्ण घोषित कर दिया था. 

वो राजा था पौंड्रक, जो स्वयं को भगवान विष्णु का अवतार बताता था, उसके पास नकली सुदर्शन चक्र, कौस्तुभ मणि, शंख, मोर पंख जैसी सारी चीजें भी थीं.

इतना ही नहीं वह द्वारिकधीश श्रीकृष्ण को नकली बताता था, फिर भी कृष्ण बहुत समय तक उसकी इन गलतियों को क्षमा करते रहे. 

पौंड्रक ने एक बार द्वारिका में श्रीकृष्ण को संदेश भेजा, कि अब धरती पर भगवान विष्णु का असली अवतार हो चुका है. इसलिए तुम द्वारिका छोड़कर भाग जाओ. 

पौंड्रक ने कहा अगर द्वारिका छोड़कर नहीं गए तो युद्ध करने के लिए तैयार हो जाओ, जिसके बाद श्रीकृष्ण को पौंड्रक से युद्ध करना ही पड़ा.  

युद्ध में जब कृष्ण ने पौंड्रक देखा तो वह हंसने लगे, उसने ठीक वैसा ही स्वरूप बना रखा था, जैसा श्रीकृष्ण का था. पौंड्रक कई विधाएं जानता था.  

पौंड्रक और श्रीकृष्ण का घमासान युद्ध हुआ, जिसके बाद अंत में श्रीकृष्ण ने पौंड्रक का वध कर दिया और वापस द्वारिका लौट आए. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.