Mar 24, 2025, 01:33 PM IST

शिवजी और माता पार्वती पुत्र गणेश जी से भी ज्यादा प्यार किसे करते थे?

Smita Mugdha

भगवान शिव और माता पार्वती अपने दोनों पुत्रों गणेश और कार्तिक से बहुत स्नेह करते हैं. 

शिवजी और पार्वती जी के बारे में अक्सर कहा जाता है कि पुत्र गणेश से दोनों का विशेष स्नेह है, क्योंकि वह छोटे बेटे हैं. 

क्या आप जानते हैं कि शिवजी और पार्वती जी अपने एक गण को भी बेटे गणेश की तरह ही बहुत स्नेह करते थे. 

शिव और पार्वती के प्रिय नंदी के बारे में तो मान्यता है कि भोलेनाथ नंदी की बात जरूर सुनते हैं. 

यही वजह है कि लोग शिवजी तक अपना मनोरथ पहुंचाने के लिए नंदी का सहारा लेते हैं और उसकी कान में अपनी इच्छा बताते हैं. 

कहा जाता है कि शिवजी नंदी से खास स्नेह करते हैं, क्योंकि उनका दिल बहुत साफ है और वह सबका भला चाहते हैं. 

नंदी के इन्हीं गुणों ने शिवजी और माता पार्वती को उनके स्नेह का पात्र बनाया और शिवलिंग के साथ नंदी विराजते हैं. 

नंदी को भगवान शिव के प्रिय वाहन और गण भी माना जाता है और उन्हें असीम शिव भक्त कहा जाता है.

ऐसी मान्यता है कि शिवजी और पार्वती जी को ही नहीं नंदी विघ्नहर्ता गणेश को भी बेहद प्रिय हैं.