Aug 11, 2024, 08:37 AM IST

महाभारत युद्ध के दौरान कृष्ण रोज सुबह उबली मूंगफली क्यों खाते थे?

Ritu Singh

महाभारत युद्ध जब चल रहा था तो कौरवों और पांडवों का भोजन एक जगह ही बनता था

इस सेना में कौरव पक्ष की 11 लाख और पांडव पक्ष की 7 लाख की सेना करीब 18 दिन तक युद्ध लड़ी थी.

सैनिकों के भोजन की सारी व्यवस्था महाराजा उदुपी की सेना ने संभाली थी. 

युद्ध जब चल रहा था तब रात को शिविर में भगवान श्री कृष्ण के पास गिन कर उबली मूंगफली सुबह के समय रख दी जाती थी.

 मूंगफली भगवान श्री कृष्ण खाते थे और जितनी मूंगफली वह खा लेते थे उतने हजार  सैनिकों का खाना अगले दिन नहीं बनाता था.

यानी कि अगर कृष्ण दस मूंगफली खाएं तो इसका मतलब यह है कि अगले दिन मुझे 10,000 सैनिकों का खाना नहीं बनेगा.

यानी अगले दिन युद्ध में इतने सैनिकों की जान जानी थी.

इसलिए महाभारत युद्ध में सैनिको का खाना कभी बर्बाद नहीं होता था.