Dec 31, 2023, 08:34 PM IST

इस राक्षस के डर से गुफा में छिपे थे कृष्ण, रणछोड़ पड़ गया था नाम

Abhishek Shukla

भगवान कृष्ण युद्ध में भावनाओं से नहीं, कूटनीति से लड़ते थे.

दुश्मन से कब लड़ना है, कब उसके सामने से भागना है, यह उन्हें पता था.

तभी तो रण छोड़कर भागने की वजह से उनका नाम रणछोड़ पड़ गया.

राक्षस कालयवन को वरदान था कि न तो कोई चंद्रवंशी और न ही कोई सूर्यवंशी उसको युद्ध में हरा सकता है.

उसे न ही हथियार से मारा जा सकता था, न ही बल से.

ऐसे में कृष्ण सुदर्शन से भी उसका वध नहीं कर सकते थे.

कालयवन ने मथुरा पर आक्रमण कर दिया, कृष्ण भाग खड़े हुए.

वह उस गुफा में पहुंच गए जहां दक्षिण कोसल के राजा मुचकुंद गहरी नींद में सोए हुए थे.

उन्हें वरदान मिला था कि जो भी उन्हें नींद से जगाएगा, वह जलकर भस्म हो जाएगा. भगवान यह जानते थे.

कालवयन गुफा में आया तो कृष्ण ने अपना पीतांबर मुचुकंद पर फेंक दिया.

कालयवन ने मुचुकंद को उठा दिया और भस्म होकर जल गया.