Apr 8, 2025, 06:28 AM IST

तिरुपति बालाजी में बाल दान क्यों किया जाता है?

Ritu Singh

तिरुपति बालाजी मंदिर में हर कोई अपने बाल का दान कर मुंडन होता है, लेकिन ऐसी प्रथा क्यों है?

न्यता है कि तिरुपति बाला जी मंदिर में व्यक्ति अपने जितने बालों को दान करता है, भगवान उन्हें 10 गुना धन लौटाते हैं.

मान्यता है कि बाल दान करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं. 

ऐसा माना जाता है कि बाल दान करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. 

मान्यता है कि बाल दान करने से जीवन से नकारात्मकता और बुराइयां दूर होती हैं.

तिरुपति बालाजी मंदिर में बाल दान करने की परंपरा की शुरुआत के पीछे एक लोककथाएं प्रचलित है.

कहानी के मुताबिक राजकुमारी पद्मावती को तिरुपति बालाजी का आशीर्वाद लेना था. 

रास्ते में उन्हें डाकू मिले और उन्होंने भगवान से बचने के लिए प्रार्थना की. उन्होंने मनोकामना की कि अगर वो बच गईं, तो अपने बाल दान में दे देंगी.

और जान बचने पर राजकुमारी ने अपने बाल का दान किया था. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)