Jun 3, 2025, 09:52 AM IST

 गर्भ में हो बच्चा तो पानी के पास क्यों नहीं जाना चाहिए?

Ritu Singh

जब महिला गर्भवती होती है तो सेहत के लिहाज से डॉक्टर कई चीजों की हिदायत देते हैं.

गर्भावस्था के बाद महिलाओं को खान-पान से लेकर जीवनशैली तक हर चीज में सावधानी बरतनी चाहिए.

लेकिन ज्योतिष के हिसाब से क्या- क्या सावधानी रखनी चाहिए ये पता है?

 ज्योतिष में गर्भवती महिला को नदी के पास जाने से मना किया जाता है और क्या मना है चलिए जानें.

 गर्भवती महिलाओं को रात में बाहर नहीं जाना चाहिए, पेड़ों के नीचे नहीं जाना चाहिए और न ही अपने बाल काटने चाहिए.

गर्भवती महिलाओं को नदी के पास नहीं जाना चाहिए. जो लोग डूब के मरते हैं वह अस्तिका में शामिल हो जाते हैं. यही कारण है कि गर्भवती महिलाओं को नदियों के पास न जाने के लिए कहा जाता है.

 बड़े-बुजुर्ग कहते हैं कि नदियों में कुछ नकारात्मक शक्तियां होती हैं. इसीलिए   गर्भवती महिलाओं को नदी के किनारे नहीं जाना चाहिए.

नदी क्षेत्रों में गंदगी अधिक पाई जाती है. विशेषज्ञों का कहना है कि कूड़े के कारण गर्भवती महिलाओं में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होने की संभावना रहती है.

आमतौर पर नदी क्षेत्रों की ज़मीन काई से ढकी होती है. इससे गर्भवती महिलाओं के फिसलने की संभावना रहती है.