भारतीय संस्कृति में कई मान्यताएं और रीति-रिवाज पीढ़ी-दर-पीढ़ी आगे बढ़ते रहते हैं.
ऐसी ही एक मान्यता यह है कि जब कोई व्यक्ति किसी महत्वपूर्ण काम के लिए घर से निकल रहा हो तो उसे पीछे से नहीं बुलाना चाहिए.
आइए यहां जानते हैं कि घर से निकलते समय पीछे से क्यों नहीं टोकना चाहिए.
ऐसा माना जाता है कि जब कोई व्यक्ति घर से बाहर निकलता है तो नकारात्मक शक्तियां उसका पीछा कर सकती हैं. ऐसे में पीछे से आवाज लगाने से उन शक्तियों को उस व्यक्ति के करीब आने का मौका मिलता है.
कुछ लोगों का मानना है कि घर से निकलते समय पीछे से आवाज देने से उस व्यक्ति के काम में बाधा आती है या उसे असफलता का सामना करना पड़ता है.
घर से निकलते समय पीछे से आवाज देना असभ्य माना जाता है. इससे व्यक्ति का ध्यान भटकता है और उसे परेशानी हो सकती है.
यह भी माना जाता है कि ऐसा करने से व्यक्ति की एकाग्रता भंग होती है, जो उसके काम के लिए हानिकारक हो सकता है.
यह भी माना जाता है कि ऐसा करने से उस व्यक्ति की यात्रा के दौरान दुर्घटना हो सकती है.
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.