Mar 10, 2024, 09:27 PM IST

वनवास से लौटने के बाद श्री राम ने क्यों किया माता सीता का त्याग?

Puneet Jain

आपने टीवी पर रामायण तो कई बार देखी होगी और इससे जुड़ी कहानियों के बारे में जानते होंगे.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि वनवास से लौटने के बाद भगवान श्री राम ने माता सीता का क्यों त्याग किया था. अगर नहीं जानते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं.

लंका पर विजय प्राप्त करके भगवान श्री राम जब अपने छोटे भाई लक्ष्मण और माता सीता के साथ अयोध्या लौटते हैं तो बड़े ही भव्य तरीके से उनका स्वागत किया जाता है. 

जिस उपलक्ष में अयोध्यावासियों ने घी के दीपक जलाए थे.

साथ ही अयोध्यावासियों के मन में माता सीता की पवित्रता पर संदेह उत्पन हो रहा था.

इसे गलत सिद्ध करने के लिए सीता को अग्नि परीक्षा भी देनी पड़ी थी, लेकिन इसके बावजूद भी उनकी पवित्रता पर सवाल उठाए जा रहे थे.

तभी श्री राम को अपने पिता दशरथ द्वारा सिखाया राजधर्म याद आ जाता है. 

इसके मुताबिक राजा का अपना कुछ नहीं होता बल्कि जरूरत पड़ने पर राजा को अपने परिवार को भी त्यागना पड़े तो उसे संकोच नहीं करना चाहिए.

इस कारण से श्री राम ने राज धर्म का पालन करते हुए माता सीता का त्याग कर दिया.