Jul 26, 2024, 09:00 AM IST

रावण और यमराज के बीच युद्ध में किसने हासिल की थी विजय?

Aman Maheshwari

रामायण में राम और रावण के बीच हुए युद्ध के बारे में सभी लोग जानते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार रावण यमराज से भी लड़ गया था.

यमलोक पर विजय पाने के लिए रावण ने मृत्यु के देवता यमराज से लड़ाई करी थी. रावण ने यमलोक पर आक्रमण कर दिया था.

दोनों के बीच कई दिनों तक भीषण युद्ध चला था. इस युद्ध में दोनों ने ही शक्तिशाली अस्त्र-शस्त्र का प्रयोग किया था.

रावण को ब्रह्मा जी का वर मिला हुआ था ऐसे में यमराज के सभी प्रहार रावण के आगे विफल हो गए थे. इसके बाद यमराज ने अपना सबसे शक्तिशाली अस्त्र निकाला.

तभी वहां पर ब्रह्मा जी प्रकट हुए और यमराज को इससे रोक दिया. ब्रह्मा जी ने बताया कि रावण इस वार से भी बच जाएगा लेकिन सृष्टि खतरे में पड़ जाएगी.

ब्रह्मा जी की इस बात को सुन यमराज युद्ध से पीछे हट गया और रावण इस युद्ध को जीत यमलोक पर विजय पाने के बाद लंका लौट गया.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.