Feb 18, 2025, 08:50 PM IST

चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली 2 टीमें टूर्नामेंट से बाहर, जानें इसके पीछे की वजह

Bhaskar Tiwari

19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होने जा रही है. 

जिसमें 8 टीमें खेलते हुए नजर आएगी. जिसमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड है. 

इसके अलावा साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा हैं.

मगर इस 2 टीमें जगह नहीं बना पाई. जो पहले चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भी जीत चुकी हैं. 

हम वेस्टइंडीज और श्रीलंका की बात कर रहे हैं. 

श्रीलंका ने 2002 में भारत के साथ संयुक्त रुप में ट्रॉफी जीती थी. जबकि वेस्टइंडीज ने 2004 में लारा की कप्तानी में खिताब जीता था. 

ये दोनों ही टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी. उनकी जगह बांग्लादेश और अफगानिस्तान ने ले ली है.