Aug 20, 2024, 02:19 PM IST

एक ओवर फेंकने के लिए गेंदबाज को मिलता है कितना टाइम?

Mohd Sabir

क्या आपको पता है कि लिमिटेड ओवर क्रिकेट में टीम को पारी ओवर खत्म करने के लिए एक समय दिया जाता है. 

वहीं अगर टीम समय पर पूरे ओवर नहीं फेंकती है, तो टीम पर फाइन भी लग सकता है. 

ऐसे में गेंदबाज को जल्द से जल्द अपना पूरा ओवर फेंकना पड़ता है. 

आज आपको बताएंगे कि वनडे और टी20 क्रिकेट में एक ओवर फेंकने के लिए गेंदबाज को कितना समय मिलता है

ओवर में 6 गेंदें फेंकी जाती है, जिसके लिए गेंदबाज को 4 से 4.5 मिनट दिए जाते हैं. 

हालांकि स्पिनर्स तेज गेंदबाजों की तुलना में काफी तेज ओवर खत्म कर देते हैं. 

वनडे क्रिकेट में टीम को अपनी पारी खत्म करने के लिए 3.30 घंटे दिए जाते हैं. 

इस दौरान पारी में दो ड्रिंक्स ब्रेक भी होते हैं.