Feb 3, 2024, 03:50 PM IST

एक ही सीजन में ऑरेंज कप और IPL ट्रॉफी जीतने वाले 2 खिलाड़ी

Kunal Kishore

आईपीएल में अक्सर देखा जाता है कि ऑरेंज कप अपने नाम करने वाले खिलाड़ी की टीम उस सीजन ट्रॉफी नहीं जीत पाती है.

पिछले सीजन ही शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप जीता था, लेकिन उनकी टीम गुजरात जायंट्स ट्रॉफी से दूर रह गई थी.

आईपीएल के 16 साल के इतिहास में अब तक दो ही खिलाड़ी ऐसे हुए हैं, जिन्होंने एक ही सीजन में ऑरेंज कैप और ट्रॉफी दोनों जीता है.

ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा हैं.

उथप्पा ने आईपीएल 2014 में केकेआर को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. 

उन्होंने लगातार 10 पारियों में 40 से ज्यादा रन बन बनाए थे.

उथप्पा ने उस सीजन 16 पारियों में 660 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीता था.

ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2021 का ऑरेंज कैप जीता था.

ऋतुराज ने 16 पारियों में 635 रन ठोककर चेन्नई सुपर किंग्स को चौथी आईपीएल ट्रॉफी जीतने में बड़ी भूमिका निभाई थी.