Mar 2, 2024, 01:48 PM IST

गंभीर के इस रिकॉर्ड को तोड़ना तो दूर करीब भी नहीं पहुंच पाए टीम इंडिया के बड़े-बड़े महारथी

Kunal Kishore

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है, जो पिछले 15 साल से अटूट है.

गंभीर के इस रिकॉर्ड की बराबरी आज तक कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं कर पाया है.

बाएं हाथ के खब्बू बल्लेबाज गंभीर ने यह रिकॉर्ड टेस्ट क्रिकेट में बनाया है. 

वो रिकॉर्ड है - लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में शतक लगाने का.

गंभीर ने साल 2009 में बैक टू बैक 5 टेस्ट मैचों में शतक ठोके थे.

लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में शतक जड़ने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के महानतम बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के नाम है.

ब्रैडमैन ने 1937-38 में बैक टू बैक 6 टेस्ट मैचों में सेंचुरी ठोकी थी.

गंभीर के पास ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था, लेकिन वह जनवरी 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर टेस्ट में 68 रन पर आउट हो गए थे.

गंभीर के बाद भारतीय बल्लेबाजों में सचिन तेंदुलकर (2010), राहुल द्रविड़ (2002) और सुनील गावस्कर (1977) ने लगातार सबसे ज्यादा (4) टेस्ट मैचों में सेंचुरी लगाई.