Jan 17, 2024, 11:39 PM IST

टी 20 में भारत के लिए सबसे बड़ी 5 साझेदारियां, रोहित-रिंकू सबसे आगे

Kavita Mishra

अफगानिस्तान के खिलाफ बैंगलोर में खेले जा रहे तीसरे टी20 में रोहित ने 69 गेंदों में 11 चौके और 8 छक्कों की मदद से 121* रनों की पारी खेली.

अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई 121* रनों की पारी में रोहित शर्मा ने कुल 8 छक्के लगाए, जिसकी बदौलत वो बतौर कप्तान टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए. 

रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने मिलकर अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 में पांचवें विकेट के लिए 190* रनों की साझेदारी की.

दोनों के बीच टी-20 इंटरनेशनल में पांचवें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का विश्व रिकॉर्ड भी बन गया. अब हम आपको टी20 के लिए भारत की सबसे बड़ी 5 साझेदारी के बारे में बताएंगे. 

रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने 2024  में अफगानिस्तान के ख़िलाफ 190* रनों की पारी खेली. 

किसी भी विकेट के लिए रोहित और रिंकू की टी20 में यह सबसे बड़ी साझेदारी है.

संजू सैमसन और दीपक हुड्डा ने 2022 में  आयरलैंड के ख़िलाफ 176 रनों की साझेदारी की थी.

रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 2017 में श्रीलंका के ख़िलाफ 165 रनों की साझेदारी की थी.

यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल ने 2023  में वेस्टइंडीज के ख़िलाफ 165 रनों की साझेदारी की थी.