Dec 29, 2024, 12:30 AM IST

क्रिकेटर नीतीश रेड्डी के पास कितनी दौलत है

Kuldeep Panwar

मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के सामने संकट में फंसी भारतीय क्रिकेट टीम को नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने पहले टेस्ट शतक से बचा लिया है.

नीतीश रेड्डी के जोरदार शतक के बाद वह सबके दिलों पर छा गए हैं. हर कोई उनके बारे में छोटी से छोटी बात जानने के लिए बेताब है. चलिए उनकी नेटवर्थ हम बताते हैं.

नीतीश रेड्डी का जन्म 26 मई, 2003 को आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में हुआ था. उन्होंने 5 साल की उम्र में प्लास्टिक के बैट से ही बल्लेबाजी सीखनी शुरू कर दी थी.

नीतीश के पिता मुगत्या रेड्डी हिंदुस्तान जिंक में काम करते थे. उन्होंने बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए सरकारी नौकरी छोड़कर उसे कोचिंग दिलानी शुरू कर दी थी.

नीतीश के पिता को नौकरी छोड़ने पर रिश्तेदारों के ताने भी सहने पड़े थे. उन्होंने 12 साल के नीतीश को कुमार स्वामी, कृष्ण राव और वाटेकर से कोचिंग दिलानी शुरू की. 

नीतीश को भारतीय चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने आंध्र प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन अकादमी के लिए चुना, जिससे उनके करियर की दिशा बदल गई.

नीतीश ने साल 2020 में केरल के खिलाफ आंध्र प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था. वह अब तक 20 प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके हैं.

यदि नीतीश रेड्डी की नेटवर्थ की बात की जाए तो इसका अंदाजा उनकी IPL प्रोफाइल से लग जाता है, जिसमें इस बार उन्हें कई गुना दाम मिले हैं. 

दरअसल सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 लाख रुपये में खरीदा था. इस बार SRH ने उन्हें रिटेन ही नहीं किया बल्कि 6 करोड़ रुपये का पैकेज भी दिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स को सही माना जाए तो नीतीश कुमार रेड्डी की नेटवर्थ (Nitish Reddy Net Worth) 8 करोड़ रुपये से ज्यादा होने का अनुमान है. 

नीतीश के कार कलेक्शन (Nitish Reddy Car Collection) में टोयोटा हाइराइडर जैसी कई कारें हैं जबकि उनके पास BMW G 310 GS और जावा 42 जैसी बाइक्स हैं.

नीतीश रेड्डी की एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में BTech किया था. इसके बाद उन्होंने बिजनेस एनालिटिक्स में मास्टर डिग्री ली है.