Nov 19, 2023, 01:10 AM IST

भारत या ऑस्ट्रेलिया, सट्टा बाजार किसे जिता रहा है

Kuldeep Panwar

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच होने से पहले हर तरफ जबरदस्त उत्साह है.

आम क्रिकेट प्रेमियों के बीच उत्सव जैसा माहौल बना हुआ है तो सट्टा बाजार भी इस सबसे बड़े मुकाबले से जमकर कमाई करने की जुगत भिड़ा रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सट्टा बाजार में भी फाइनल मैच के टॉस से लेकर रिजल्ट तक पल-पल के लिए सट्टा भाव लगाने की तैयारी कर ली गई है.

सट्टा बाजार में भारत को ही चैंपियन माना जा रहा है. इसका कारण भारत का मेजबान होने के नाते अपनी पिच पर, अपने दर्शकों के सामने खेलना और वर्ल्ड कप में अब तक जोरदार प्रदर्शन है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी कारण सट्टा बाजार में भारत पर भाव कम है, जबकि ऑस्ट्रेलिया की जीत पर सट्टा बाजार ज्यादा भाव दे रहा है.

सट्टा बाजार में भारत की जीत के पक्ष में 45 पैसे और ऑस्ट्रेलिया की जीत पर 57 पैसे का भाव है यानी 1 लाख रुपये लगाने वाले को भारत की जीत पर 45 लाख, जबकि ऑस्ट्रेलिया की जीत पर 57 लाख रुपये मिलेंगे.

कुछ सट्टा बाजार में यह भाव 46-48 का भी है. हालांकि सट्टेबाजों का कहना है कि ये शुरुआती भाव हैं, जो मैच का खेल शुरू होने के बाद हर ओवर के साथ ऊपर-नीचे होने लगते हैं.

सट्टा मार्केट से आई खबरों के मुताबिक, मैच शुरू होने से एक दिन पहले ही भारत की जीत-हार पर करीब 70 करोड़ रुपये के दांव लग चुके हैं. हालांकि असल में दांव हजार करोड़ तक बताया जा रहा है.

मैच में किस ओवर में कितने रन आएंगे या किस गेंद पर कितने रन आएंगे. विराट कोहली या रोहित शर्मा कितने रन बनाएंगे और मोहम्मद शमी अब कितने विकेट लेंगे. ऐसी बातों को लेकर भी सट्टा लगाया जा रहा है.

एक सट्टेबाज का कहना है कि कप तो भारत ही जीत रहा है, लेकिन सौ फीसदी पक्का कोई नहीं कह सकता. सेमीफाइनल में भी हमने कहा था कि रोहित की टीम जीतेगी और यही हम अब भी मान रहे हैं.