विराट से पहले किन भारतीयों ने खेले हैं दो वर्ल्ड कप फाइनल
Kuldeep Panwar
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच 19 नवंबर को होने जा रहा है.
भारतीय टीम को फाइनल तक पहुंचाने में रिकॉर्ड 711 रन बनाकर विराट कोहली ने सबसे ज्यादा योगदान दिया है. फाइनल में भी भारत के लिए विराट कोहली का खेलना तय है.
विराट कोहली वर्ल्ड कप फाइनल खेलने के लिए मैदान में कदम रखते ही उन भारतीय क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे, जिन्होंने दो वर्ल्ड कप फाइनल खेले हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछली बार साल 2011 में अपनी मेजबानी में ही वर्ल्ड कप फाइनल खेलकर खिताब जीता था. श्रीलंका के खिलाफ उस फाइनल मैच में विराट कोहली भी टीम इंडिया में थे.
अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में होने जा रहे वर्ल्ड कप फाइनल में खेलने के साथ ही विराट कोहली दो फाइनल खेलने वाले भारत के महज 6वें क्रिकेटर बन जाएंगे.
विराट कोहली से पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर वर्ल्ड कप 2003 और वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल मैच में टीम इंडिया की तरफ से खेले थे.
सचिन तेंदुलकर के साथ ओपनिंग में उतरने वाले विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी वर्ल्ड कप 2003 और वर्ल्ड कप 2011 में टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे.
धुरंधर बल्लेबाज युवराज सिंह, ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और खब्बू तेज गेदबाज जहीर खान भी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वर्ल्ड कप 2003 और वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल का हिस्सा थे.
भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के लिए वनडे वर्ल्ड कप का यह भला ही पहला फाइनल मैच है, लेकिन वे भी एक तरीके से इंडिया के लिए दूसरा वर्ल्ड कप फाइनल खेल रहे हैं.
रोहित शर्मा इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप-2007 के फाइनल मैच में भी पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया में थे. उन्होंने आखिरी पलों में 16 गेंद में नॉटआउट 30 रन की बेहतरीन पारी खेली थी.