Nov 15, 2023, 08:40 AM IST

WC 2023: वानखेड़े स्टेडियम में भारत या न्यूजीलैंड किसका पलड़ा रहा भारी

Rahish Khan

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.

यह मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. दूसरी बार होगा जब भारत और न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में आमने सामने होंगी.

इससे पहले वर्ल्ड कप 2019 में भारत-न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला हुआ था, जिसमें टीम इंडिया को हार मिली थी.

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की बात करें तो भारतीय टीम का रिकॉर्ड खास नहीं रहा है.

टीम इंडिया ने वानखेड़े स्टेडियम में 21 मैच खेले हैं और 12 बार जीत हासिल की है. 9 बार हार का सामना करना पड़ा है.

वहीं, न्यूजीलैंड ने इस मैदान पर 3 मैच खेले हैं, जिनमें से दो में जीत और एक में हार मिली है.

इस मैदान पर वनडे में भारत का औसत स्कोर 224 रन रहा है. जबकि न्यूजीलैंड का औसत स्कोर 265 रन है.

वहीं, वानखेड़े स्टेडियम पर सर्वोच्च स्कोर की बात की जाए तो भारत का 50 ओवरों में 357/8 और न्यूजीलैंड का 358/6 रहा, जो 2011 में कनाडा के खिलाफ बनाया था.