Jan 17, 2024, 11:05 PM IST

टी-20 के एक ओवर में 36 रन बनाने वाले बल्लेबाज

Kuldeep Panwar

इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में अधिकतम 36 रन ही बनाए जा सके हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भी यह रिकॉर्ड अब तक नहीं टूटा है.

भारत और अफगानिस्तान के बीच 17 जनवरी को बंगलुरु में खेले गए टी20 मैच में फिर से एक ओवर में 36 रन बने हैं. 

बंगलुरु में यह कारनामा रोहित शर्मा और रिंकू सिंह की जोड़ी ने किया है, जिन्होंने अफगानिस्तान के गेंदबाज करीम जन्नत के एक ओवर में 36 रन ठोक दिए हैं.

करीम जन्नत पारी का 20वां यानी आखिरी ओवर फेंकने आए थे. इस ओवर में रोहित ने 2 और रिंकू ने 3 छक्के लगाए. करीम ने एक गेंद नोबॉल फेंकी. इसके बावजूद ओवर में 36 रन ही आए हैं.

रोहित-रिंकू की जोड़ी से पहले टी20 इंटरनेशनल मैच के एक ओवर में 36 रन बनाने का कारनामा भारत के ही युवराज सिंह और वेस्टइंडीज के किरोन पोलार्ड भी कर चुके हैं.

युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप-2007 में इंग्लैंड के खिलाफ तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 36 रन ठोके थे. यह पहला मौका था, जब टी20 इंटरनेशनल मैच के एक ओवर में इतने रन बने थे.

युवराज सिंह ने गजब कारनामा दिखाते हुए ब्रॉड के ओवर में लगातार 6 गेंद पर 6 छक्के लगाए थे. यह कारनामा उन्होंने डरबन के मैदान पर किया था. 

युवराज सिंह के बाद वेस्टइंडीज के किरोन पोलार्ड ही एक ओवर में 36 रन बनाने का कारनामा टी20 इंटरनेशनल मैच में कर पाए हैं.

किरोन पोलार्ड ने यह कारनामा 2021 में श्रीलंका के गेंदबाज अकीला धनंजय की गेंदों पर Coolidge स्टेडियम में किया था.