Feb 24, 2024, 04:36 PM IST

यशस्वी जायसवाल का बड़ा कारनामा, गांगुली-गंभीर सब पीछे छूटे

Kunal Kishore

यशस्वी जायसवाल ने रांची में इंग्लैंड के खिलाफ जारी चौथे टेस्ट में इतिहास रच दिया है.

यशस्वी ने रांची टेस्ट के दूसरे दिन 55वां रन बनाते ही इस सीरीज में 600 रन पूरे कर लिए. 

इसी के साथ 22 वर्षीय यह होनहार खिलाड़ी किसी एक टेस्ट सीरीज में 600 रन बनाने वाला भारत का पांचवां बल्लेबाज बन गया है.

यशस्वी से पहले सुनील गावस्कर, दिलीप सरदेसाई, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली ही यह कारनामा कर पाए थे.

यही नहीं यशस्वी एक टेस्ट सीरीज में 600 रन बनाने वाले भारत के पहले बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं.

इस मामले में वे सौरव गांगुली और गौतम गंभीर जैसे दिग्गजों से आगे निकल गए.

गांगली ने पाकिस्तान के खिलाफ 2007 टेस्ट सीरीज में 534 रन बनाए थे. वे यशस्वी से पहले किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय लेफ्ट हैंडर थे.

इसके बाद गंभीर का नाम आता था. इस दिग्गज ओपनर ने 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 463 रन और 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 445 रन बनाए थे.

बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने बाद यशस्वी 73 रन बनाकर आउट हुए.