Nov 25, 2024, 08:33 AM IST

IPL Auction 2025: जानें मेगा ऑक्शन के पहले दिन की 10 अहम बातें

Anamika Mishra

साऊदी अरब के जेद्दा में आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन जारी है. 

इस ऑक्शन में भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत के लिए लखनऊ सुपरजाएंट्स ने जमकर पैसे बरसाए. 27 करोड़ रुपये में ऋषभ पंत को टीम में शामिल कर लिया है. 

इस नीलामी के बाद पंत ने एक एतिहासिक रकॉर्ड कायम कर लिया है. इस साल वो सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर उभरे हैं. 

वहीं श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा.

पहले दिन कुल 84 खिलाड़ियों की बोली लगाई गई, जिसमें से 72 खिलाड़ियों को खरीदा गया, जबकि 12 अनसोल्ड रहे.

अर्शदीप और चहल को जहां 18 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स ने खरीदा.

वहीं, राहुल को दिल्ली ने 14 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया.

पंजाब किंग्स ने सबसे ज्यादा यानी की 10 प्लेयर्स खरीदे, जिसके लिए उन्होंने 88 करोड़ रुपये खर्च किए.

मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन 493 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी. वहीं अब 132 स्लॉट खाली बचे हैं.