Mar 27, 2025, 10:56 PM IST

IPL में 18 गेंद से कम में 50 बनाने वाले बल्लेबाज

Kuldeep Panwar

भारतीय क्रिकेट के सबसे प्रीमियम शो यानी IPL के इस सीजन में भी छक्कों-चौकों से सजी जबरदस्त पॉवर हिटिंग देखने को मिल रही है. 

SRH vs LSG मैच में गुरुवार (27 मार्च) को लखनऊ सुपर जॉयंट्स के निकोलस पूरन ने धुआंधार बैटिंग से महज 18 गेंद में फिफ्टी बनाई है.

इतनी तेज फिफ्टी बनाने के बावजूद निकोलस पूरन आईपीएल इतिहास के सबसे तेज पचासे के रिकॉर्ड वाली लिस्ट में बहुत पीछे रह गए हैं.

चलिए आपको बताते हैं कि आईपीएल इतिहास में कितनी बार 18 या इससे कम गेंद में 50 रन बने हैं और किस-किस बल्लेबाज ने ऐसा किया है.

यशस्वी जायसवाल ने IPL इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी राजस्थान रॉयल्स के लिए KKR के खिलाफ 11 मई, 2023 को महज 13 गेंद में बनाई थी.

14 गेंद में दूसरी सबसे तेज फिफ्टी केएल राहुल (PBKS vs DC, 8 अप्रैल, 2018) और पैट कमिंस (KKR vs MI, 6 अप्रैल, 2022) के नाम पर है.

15 गेंद में फिफ्टी दो बार जेक फ्रेज-मैकगर्क ने बनाई है, जबकि यूसुफ पठान, निकोलस पूरन व सुनील नरैन ने 1-1 बार यह कारनामा किया है.

जेक फ्रेज-मैकगर्क ने IPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए लगातार दो मैच (SRH और MI के खिलाफ) में 15 गेंद में फिफ्टी बनाई थी. 

16 गेंद में फिफ्टी भी ट्रैविस हेड ने दो बार बनाई है, जबकि सुरेश रैना, इशान किशन और अभिषेक शर्मा ने 1-1 बार यह कारनामा किया है.

17 गेंद में 50 रन कीरोन पोलार्ड ने 2 बार बनाए हैं, जबकि क्रिस गेल, सुनील नरैन, हार्दिक पांड्या, इशान किशन, निकोलस पूरन, क्रिस मौरिस और सूर्यकांत यादव ने 1-1 बार यह काम किया है.

18 गेंद में 50 रन बनाने वालों में निकोलस पूरन से पहले ऋषभ पंत, जोस बटलर, पृथ्वी शॉ, ट्रैविस हेड, प्रभसिमरन सिंह, फाफ डू प्लेसिस का नाम शामिल था.