Apr 12, 2025, 11:44 PM IST

Abhishek Sharma से भी तेज हैं इन प्लेयर्स के IPL शतक

Kuldeep Panwar

पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 12 मार्च के मैच में मैदान पर रनों का तूफान दिखाई दिया. दोनों ही टीमों ने जोरदार स्कोर बनाए हैं.

पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 245 रन बनाए थे तो सभी ने उनकी जीत पक्की मान ली थी, लेकिन मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के नाम रहा.

SRH की जीत के हीरो रहे अभिषेक शर्मा, जिन्होंने महज 55 गेंद में 141 रन की पारी खेली है, जो IPL में किसी भारतीय का बेस्ट स्कोर है.

स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने महज 40 गेंद में अपना शतक ठोककर IPL इतिहास की फास्टेस्ट सेंचुरी लिस्ट में नाम शामिल करा लिया है.

अभिषेक अब IPL इतिहास में सबसे तेज शतक बनाने वालों की लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं. उनसे आगे कौन-कौन खड़ा है. चलिए हम बताते हैं.

वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने IPL 2013 में RCB के लिए बेंगलुरु के मैदान पर पुणे वारियर्स के खिलाफ 30 गेंद में शतक बनाया था.

यूसुफ पठान के नाम IPL का दूसरा सबसे तेज शतक है, जो IPL2010 में राजस्थान रॉयल्स के लिए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंद में बना था.

डेविड मिलर ने किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए IPL2013 में RCB के खिलाफ मोहाली में महज 38 गेंद में शतक ठोका था.

ट्रेविस हेड ने IPL2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ महज 39 गेंद में शतक बनाया था.

प्रियांश आर्य ने IPL2025 में ही ट्रेविस हेड की बराबरी की है. उन्होंने मु्ल्लांपुर में पंजाब किंग्स के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 39 गेंद में शतक बनाया है.