Mar 22, 2025, 10:17 AM IST

MS Dhoni के ये हैं 7 रत्न, इनकी कीमत जान सिर चकराकर घूम जाएगा

Smita Mugdha

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की गिनती दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट खिलाड़ियों में होती है.

कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी के पास महंगी बाइक और कार का कलेक्शन है जिसकी कीमत करोड़ों में आंकी जाती है. 

धोनी खुद कई बार कह चुके हैं कि उन्हें महंगी गाड़ियों का शौक है और उनके घर में इसके लिए अलग से एक गैराज भी बनाया गया है. 

धोनी के पास सबसे महंगी कार की बात करें, तो  उनके पास पॉर्च 911 शामिल है. इसकी कीमत करीब 2.50 करोड़ रुपये है.

धोनी के गैराज में 599 GTO और लैंड रवर जैसी क्लासिक कार भी है. इस कार की कीमत करीब 1.39  करोड़ रुपये है.

इसके अलावा, धोनी के पास पोनटियाक फायरबर्ड ट्रांस AM और हमर जैसी महंगी गाड़ियां भी हैं जिनकी कीमत करोड़ों में है. 

MS Dhoni के पास सबसे महंगी बाइक Confederate Hellcat X132 है. इस की कीमत करीब 47 लाख रुपये है. 

इसके अलावा, धोनी के पास 36 लाख की हार्ले डेविसन का कस्टमाइज मॉडल, डुकाटी समेत कई और महंगी बाइक भी हैं. 

CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पास गाड़ियों और बाइक का कलेक्शन ही 100 करोड़ से ज्यादा का है.