Mar 21, 2025, 06:03 PM IST
IPL में अंपायर या चीयरलीडर्स किसे मिलते हैं ज्यादा पैसे
Bhaskar Tiwari
आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से शुरु होने वाला है.
जिसका पहला मुकाबला केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा.
मगर क्या आप जानते है कि IPL में अंपायर या चीयरलीडर्स में से किसे ज्यादा पैसे मिलते हैं.
हम आपको इसी बारे में बताएंगे.
आईपीएल में अंपायरों को 3 लाख रुपये से लेकर 6 लाख रुपये एक मैच के मिलते हैं. ये पैसे मैचों के आधार पर तय होते हैं.
वही चीयरलीर्डस के पैसे हर टीम के आधार पर तय होती है.
जिसमें टीमें एक मैच के लिए चीयर लीडर्स को 12 से 25 हजार रुपये मिलते हैं.
Next:
सुबह उठकर कभी न करें ये 5 काम
Click To More..