Mar 21, 2024, 06:11 PM IST

CSK के कप्तान बने Ruturaj Gaikwad, अब तक ऐसा रहा सफर

Puneet Jain

भारतीय स्टार बैटर ऋतुरात गायकवाड़ का जन्म 31 जनवरी, 1997 को महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था. 

ऋतुराज गायकवाड़ ने घरेलु क्रिकेट से आईपीएल और फिर टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है.

गायकवाड़ को बचपन से ही क्रिकेट में दिलचस्पी थी, जिसके बाद उन्होंने 2016-17 में रणजी ट्राफी में महाराष्ट्र की टीम के लिए अपना डेब्यू किया.

उसके बाद वो साल 2016-17 में  विजय हजारे ट्राफी में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे थे.

गायकवाड़ के दमदार प्रदर्शन के बाद साल 2018 में बीसीसीआई ने उन्हें एसीसी इमर्जिंग एशिया कप के लिए टीम में मौका दिया.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गायकवाड़ ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए साल 2020 में डेब्यू किया था.

उन्होंने साल 2021 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना पहला आईपीएल शतक बनाया था.

उन्होंने आईपीएल 2021 में 635 रन बनाए थे और ऑरेंज कैप को अपने नाम किया था. इस प्रदर्शन के साथ उन्होंने टीम को चैंपियन बनाने में अहम योगदान भी दिया.

उसके बाद से गायकवाड़ ने सीएसके लिए शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने पिछली सीजन 590 रन बनाए थे और एक बार फिर टीम को चैंपियन बनाने में अहम भुमिका निभाई थी.

गायकवाड़ ने घरेलु और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था और उसके बाद उन्होंने साल 2021 में टीम इंडिया के लिए वनडे (ODI) और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट (T20I) डेब्यू किया था.

गायकवाड़ ने साल 2022 में एशियाई गेम्स में टीम इंडिया (ए) की कप्तानी की थी और टीम को गोल्ड मेडल भी जिताया था.

वहीं साल 2024 में सीएसके टीम ने ऋतुराज गायकवाड़ टीम की कमान सौंप दी है.