Feb 27, 2025, 01:17 PM IST

इस क्रिकेटर की पत्नी हैं भारत के सबसे बड़े घर की मालकिन

Bhaskar Tiwari

भारत के पूर्व क्रिकेटर की पत्नी राधिकाराजे गायकवाड़ गुजरात के बड़ौदा शहर में रहती हैं. 

राधिकाराजे गायकवाड़ बड़ौदा के राजघराने की महारानी हैं. 

उनके परिवार ने गुजरात में 18वीं सदी के शुरुआत में शासन किया था. 

राधिकाराजे गायकवाड़ अपने परिवार के साथ भारत के सबसे बड़े घर में रहती हैं. 

इस महल का नाम लक्ष्मी पैलेस है. जो 30 लाख स्क्वेयर फीट में फैला हुआ है. 

राधिकाराजे गायकवाड़ की शादी महाराजा समरजीत सिंह गायकवाड़ के साथ हुई है. 

जो रणजी ट्रॉफी में गुजरात की कप्तानी भी कर चुके हैं.