Feb 1, 2025, 03:30 PM IST
Rinku Singh से पहले इन क्रिकेटर्स के ससुराल का है राजनिती से नाता?
Mohd Sabir
टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अपनी शादी के लिए दुल्हन ढूंढ लिया है.
रिंकू सिंह का रिश्ता समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज से तय हुआ है.
प्रिया के पिता तूफान सरोज ने ही शादी तय होने की जानकारी दी थी और कहा था कि दोनों का रोका हो गया है.
प्रिया सरोज 2024 में लोकसभा चुनाव में मछलीपुर सीट से जीत हासिल की थी.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि रिंकू सिंह से पहले इन क्रिकेर्टस के सुसराल का नाता राजनिती से है.
आइए जानते हैं कि अब तक किन क्रिकेटर्स ने अपना ससुराल सियासी परिवार में ढूंढा है.
रवींद्र जडेजा की शादी रिवाबा से हुई थी और रिवाबा इस समय गुजरात के जामनगर नॉर्थ सीट से विधायक हैं.
इसके अलावा न्यूजीलैंड के ग्लेन टर्नर ने सुखविंदर कौर ने शादी की थी. सुखविंदर कौर न्यूजीलैंड के डुनेडिन शहर की मेयर रह चुकी हैं.
Next:
धनश्री से पहले Chahal ने इस एक्ट्रेस को किया था प्रपोज?
Click To More..