Feb 10, 2025, 02:01 PM IST

धनश्री से पहले Chahal ने इस एक्ट्रेस को किया था प्रपोज?

Mohd Sabir

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टर स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा के बीच रिश्ता ठीक नहीं चल रहा है. 

चहल और धनश्री के बीच तलाक की खबरे काफी सुर्खियों में है. लेकिन अभी कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. 

चहल और धनश्री के बीच तलाक की खबरों के बीच एक और खुलासा हुआ है, जो चहल को लेकर है. 

दरअसल, ऐसा दावा किया जा रहा था कि चहल ने धनश्री से शादी से पहले एक एक्ट्रेस जारा यास्मिन को प्रपोज किया था. 

Filmygyan पर बात करते हुए एक्ट्रेस जारा यास्मिन ने कहा कि लोगों का कहना है कि चहल ने सेशन के दौरान मुझे प्रपोज किया था. लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. 

एक्ट्रेस ने कहा कि ये कोविड की बात है.  हम दोनों मास्क कैसे पहनना है, उसे लेकर लाइव सेशन करने का प्लान किया था. 

उन्होंने कहा कि मीडिया ने इसे गलत तरह से चलाया गया. मैंने हेडिंग पढ़ी कि चहल ने लाइव सेशन में जारा को प्रपोज किया. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. 

जारा ने कहा कि युजवेंद्र चहल मेरे बहुत अच्छे दोस्त है. उस बात के बाद 2-3 महीने के बाद उनकी शादी हो गई.