Oct 13, 2023, 05:35 PM IST

आर्मी की पेशकश ठुकराकर राहुल चौधरी ने तय किया शो-मैन बनने तक का सफर

DNA WEB DESK

राहुल चौधरी कबड्डी के बड़े चेहरों में से एक हैं. 

राहुल चौधरी के माता-पिता कबड्डी के बजाय पढाई-लिखाई करने के लिए डांटते थे. लेकिन राहुल ने अपने भाई रोहित के साथ ट्रेनिंग करना नहीं छोड़ा. 

उसके बाद राहुल को भारतीय खेल प्राधिकरण गांधीनगर में प्रशिक्षण के लिए चुना गया था, जहां उन्होंने अपने खेल को आकार दिया. 

उसके बाद राहुल चौधरी को आर्मी की पद के लिए पेशकश की गई. लेकिन उन्होंने यह कहकर मना किया कि वो अभी इसके लिए तैयार नहीं हैं. 

इसके बाद राहुल चौधरी ने भारतीय लीग प्रो कबड्डी लीग में कदम रखा और अपना एक अलग नाम कमाया है. 

राहुल पीकेएल में 1000 पॉइंट्स हासिल करने वाले इतिहास के दूसरे खिलाड़ी हैं. 

प्रो कबड्डी लीग के बाद  राहुल को भारतीय कबड्डी टीम में शामिल किया गया और साल 2014 एशियन गेम्स में भारत को गोल्ड दिलाने में अहम भुमिका निभाई.

इसके अलावा राहुल ने साल 2016 कबड्डी वर्ल्ड कप, एशियन कबड्डी चैंपियनशिप 2017, कबड्डी मास्टर्स 2018 और एशियन गेम्स 2018 में में खेलने के लिए मौका मिला. 

राहुल को कारों को बहुत शौक है और उनकी फेवरेट कार फेरारी है. इसके अलावा उन्हें डांस का भी शौक है. राहुल ने साल 2016 में एक संगीत वीडियो में भाग भी लिया था.