Jun 29, 2025, 01:46 PM IST

कितनी है RCB स्टार Yash Dayal की नेटवर्थ?

Mohd Sabir

भारतीय तेज गेंदबाज यश दयाल पर उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. 

इस खबर के बाद क्रिकेट जगत में सनसनी फैल गई है और चारों तरफ उनकी चर्चा शुरू हो गई है. 

यश दयाल आईपीएल से भी काफी पैसा कमाते हैं और वो पिछले दो साल से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल रहे हैं. 

रिंकू सिंह से 5 गेंदों में 5 छक्के खाने के बाद दयाल का करियर लगभग खत्म ही हो गया था. 

लेकिन फिर उन्हें आरसीबी ने मोटी रकम देकर खरीदा और दयाल आरसीबी के लिए खरे भी उतरे थे

लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि यश दयाल की टोटल नेटवर्थ कितनी है?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यश दयाल की टोटल नेटवर्थ करीब 15 करोड़ रुपये हैं. 

दयाल आईपीएल के अलावा विज्ञापन, brand endorsements और घरेलू क्रिकेट से तगड़ कमाई करते हैं.