Apr 21, 2023, 07:42 PM IST
Apple Store से चोरी हुए 4 करोड़ से ज्यादा के iPhone, पढ़ें कैसे बाथरूम से घुसे चोर
Krishna Bajpai
Apple Store से करीब 4.10 करोड़ रुपये के आईफोन चोरी हुए हैं. इस दौरान चोरों ने एपल स्टोर की सारी सिक्योरिटीज की धज्जियां उड़ा दी.
अमेरिकी वेब सीरीज ‘मनी हाईस्ट’की तरह ही तरह चोरों ने एपल स्टोर के अंदर बगल के कॉफी शॉप के बाथरूम की दीवार में छेद करके घुसे थे.
बाथरूम के जरिए एपल स्टोर के अंदर घुसे दो चोरों ने 436 फोन चोरी किए है, इनकी कीमत करीब 500,000 अमेरिकी डॉलर बताई जा रही है.
सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि ये चोर कॉफी शॉप में घुसे और फिर 15 मिनट बाद ही वापस निकल गए और सुपरफास्ट स्पीड से चोरी को अंजाम दिया.
पुलिस CCTV फुटेज से लेकर चश्मदीदों से पूछताछ कर जांच कर रही है.
खास बात यह है कि कॉफी शॉप से कुछ भी चोरी नहीं हुआ था, लेकिन बाथरूम की दीवार को बदलने के लिए 1,500 डॉलर की मरम्मत का खर्च उठाना पड़ेगा.
Next:
फोन की बैटरी हो जाती है जल्दी खत्म, अपनाएं ये 5 टिप्स 2 दिन तक रहेगा चार्ज
Click To More..