Aug 1, 2024, 10:58 AM IST

30% बढ़ जाएगा गाड़ी का माइलेज, हटा दें ये 5 पार्ट्स

Aditya Prakash

हमें बताया जाता है कि कार के कुछ पार्ट्स निकालने के बाद माइलेज में इजाफा आ जाता है. क्या ऐसा सच में होता है? आइए इसे जानते हैं. 

कार के कुछ पुर्जे हटा देने से इसका माइलेज बेहतर हो सकता है. लेकिन इससे कोई बहुत बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.

हलांकि इसके कुछ बॉडी पार्ट्स हटा देने से कार की सुरक्षा और उसके परफॉर्मेंस पर भी गलत प्रभाव पड़ता है.

माइलेज के लिए कार के जिन बॉडी पार्ट्स को हटाने की बात की जाती है, उनमें एयर कंडीशनर, सनरूफ समेत कई पार्ट शामिल हैं.

एयर कंडीशनर: एसी की वजह से इंधन की खपत ज्यादा होती है. इससे माइलेज कम हो जाता है.

सनरूफ: सनरूफ की वजह से भी कम मात्रा में ही सही लेकिन माइलेज पर असर पड़ता है.

स्पॉयलर: स्पॉयलर का कार्य कार की एरोडायनेमिक्स में सुधार का होता है. 

स्पॉयलर को हटाने से गाड़ी के माइलेज पर ज्यादा फर्क तो नहीं पड़ेगा, लेकिन गाड़ी की हैंडलिंग पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है.

टायरों का सही दबाव: टायरों के ऊपर सही दबाव रखने से गाड़ी के माइलेज में इजाफा हो सकता है.