Apr 5, 2023, 08:18 PM IST

चोरी हुए या खोए फोन को कैसे ढूंढें, इन तरीकों से आसानी से मिल जाएगी स्मार्टफोन की लोकेशन

Krishna Bajpai

कई बार लोगों का फोन खो जाता है और ढूंढने में लोगों के पसीने छूट जाते हैं. 

कई बार लोगों का फोन खो जाता है और ढूंढने में लोगों के पसीने छूट जाते हैं. 

इसकी सर्विस के जरिए आप अपने फोन की करंट और लास्ट लोकेशन को ट्रैक कर पाएंगे. 

यह ऐप आपके फोन में रिंग भी बजा सकता था और आप आसानी से अपना फोन ढूंढ सकेंगे.

फोन को आप गूगल के फाइंड माइ डिवाइस सर्विस के जरिए आसानी से ढूंढ सकते हैं. 

यह ऐप तभी काम करेगी जब आपका फोन ऑन होगा और उसका इंटरनेट चालू होगा. 

इसके अलावा आप अपने खोए हुए फोन का डाटा भी इसी ऐप के जरिए डिलीट कर सकते हैं.