Apr 3, 2023, 10:42 PM IST
IPL 2023 देखने के लिए कंपनियां लाईं धमाकेदार रीचार्ज ऑफर्स, चेक करें अपना बेस्ट प्लान
Krishna Bajpai
स्मार्टफोन पर आईपीएल मैच का मजा लेने के लिए कंपनियां जबरदस्त डेटा प्लान्स लेकर आई हैं.
रिलायंस जियों के 219 रुपये के प्लान में डेली 3GB डेटा के साथ 2GB एक्स्ट्रा डेटा और 14 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस और SMS का मिल रहे हैं.
जियो के 399 रुपये वाले प्लान में डेली 3GB डेटा के साथ एक्सट्रा 6GB डेटा और 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस और SMS का फायदा दिया जाता है.
जियो के 999 रुपये के प्रीपेड प्लान में डेली 3GB डेटा, के साथ अडिशनल 40GB डेटा और 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS का फायदा दिया जाता है.
Airtel 28 दिनों और 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ दो प्लान, 499 रुपये और 699 रुपये दे रही है. इन दोनों प्लान में प्रतिदिन 3 जीबी डेटा फायदा दिया जाता है.
Airtel के दोनों प्लान्स में फ्री कॉलिंग और SMS का फायदा मिलता है. एयरटेल के इन प्लान्स के साथ ओटीटी बेनिफिट्स भी मिलता है.
VI के 359 रुपये में 3GB प्रति दिन, 409 रुपये में 3.5GB प्रति दिन, 475 रुपये में 4GB प्रति दिन और 699 रुपये वाले प्लान में 3GB प्रति दिन डेटा मिलता है.
Vi के सभी प्लान में डेटा डिलाइट के तहत 2GB एक्सट्रा डेटा, नाइट अनलिमिटेड डेटा और अनलिमिटेड वॉयस और SMS बेनिफिट्स मिल रहे हैं.
Next:
फोन की बैटरी हो जाती है जल्दी खत्म, अपनाएं ये 5 टिप्स 2 दिन तक रहेगा चार्ज
Click To More..