Brezza, Creta, Thar या Nexon, किस कार की है सबसे सस्ती EMI
Kuldeep Panwar
भारत में मिड सेगमेंट SUV कार सबसे ज्यादा बिकती हैं, जिनमें मारुति ब्रेजा, ह्यूंदे क्रेटा, महिंद्रा थार और टाटा नेक्सॉन सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं.
यदि आप भी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि इन चारों SUV में से किसके बेस मॉडल की EMI सबसे सस्ती पड़ती है.
हम कार खरीदने के लिए 2 लाख रुपये के डाउन पेमेंट को आधार बनाते हैं. बाकी रकम 9% ब्याज से 5 साल के लोन के जरिये चुकानी है.
हम कार खरीदने के लिए 2 लाख रुपये के डाउन पेमेंट को आधार बनाते हैं. बाकी रकम 9% ब्याज से 5 साल के लोन के जरिये चुकानी है.
यदि आप मारुति ब्रेजा कार खरीदने की सोच रहे हैं तो इसके बेस मॉडल का नई दिल्ली में ऑनरोड प्राइस 9,65,454 रुपये के करीब बैठता है.
मारुति ब्रेजा के लिए 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट देने पर बाकी रकम 9% ब्याज से 5 साल के लिए हर महीने 15,890 रुपये की EMI में चुकानी होगी.
टाटा नेक्सॉन कार का बेस मॉडल खरीदने की प्लानिंग की जाए तो इसकी नई दिल्ली में ऑनरोड प्राइस 8,99,320 रुपये के करीब बैठता है.
टाटा नेक्सॉन कार को यदि 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट देकर बाकी रकम 9% ब्याज से 5 साल में चुकाएं तो 14,517 रुपये महीना EMI होती है.
ह्यूंदे क्रेटा कार का बेस मॉडल बाकी गाड़ियों से महंगा है. नई दिल्ली में इसे खरीदने के लिए 12,88,973 रुपये ऑनरोड प्राइस चुकाना होता है.
ह्यूंदे क्रेटा कार की EMI की बात करें तो 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट के साथ 9% ब्याज व 5 साल के लोन पर यह 22,605 रुपये महीना बैठती है.
महिंद्रा थार गाड़ी का क्रेज जबरदस्त है. यह गाड़ी नई दिल्ली में बेस मॉडल के लिए करीब 13,78,049 रुपये के ऑनरोड प्राइस में आती है.
महिंद्रा थार को भी यदि हम 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट, 9% ब्याज व 5 साल के लोन की शर्तों पर खरीदें तो 24,454 रुपये महीना EMI देनी पड़ती है.
DISCLAIMER: सभी गाड़ियों का ऑनरोड प्राइस एस्टिमेटिड है. एक्चुअल ऑनरोड प्राइस के लिए कार शोरूम पर जानकारी लें. इसमें जगह के मुताबिक थोड़ा अंतर हो सकता है.