Apr 3, 2023, 03:19 AM IST
Jimny को टक्कर देने आ रही महिंद्रा की 5 डोर Thar, शानदार लुक, जानें कब होगी लॉन्च
Rahish Khan
Thar SUV के लॉन्चिंग के 2.5 साल के अंदर 1 लाख यूनिट्स के प्रोडक्शन के आंकड़े को पार कर लिया है.
जनवरी 2023 में महिंद्रा ने इस SUV का रियर-व्हील ड्राइव वेरिएंट को 1.5L डीजल इंजन के साथ पेश किया था.
अब इसकी ब्रिकी को बढ़ाने के लिए नए 4X4 बेस वेरिएंट और नए 4X4 व्हाइट कलर ऑप्शन लाने वाली है.
इसके अलावा महिंद्रा ने सुजूकी की Jimny को टक्कर देने लिए थार के Thar 5 Door वर्जन को भी लाने की तैयारी कर ली है.
Thar 5 Door को 2023 के अंत या 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा. जल्द ही लॉन्चिंग की तारीख का ऐलान होगा.
5-डोर Mahindra Thar का व्हीलबेस इसके 3-डोर मॉडल के मुकाबले 300mm अधिक है.
Next:
फोन की बैटरी हो जाती है जल्दी खत्म, अपनाएं ये 5 टिप्स 2 दिन तक रहेगा चार्ज
Click To More..