Apr 8, 2024, 02:49 PM IST

AI पर नकेल कसने की तैयारी, META लाया नई पॉलिसी

Puneet Jain

AI का इस्तेमाल आज पूरी दुनिया में हो रहा है. अपने छोटे-छोटे काम के लिए भी लोग एआई का सहारा ले रहे हैं.

ये ही नहीं बल्कि अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए भी लोग आज कल एआई का इस्तेमाल कर रहे हैं.

जिसके कारण वर्चुअल और रियल पोस्ट में अंतर करना काफी मुश्किल हो जाता है, इसे लेकर मेटा ने एक बड़ा फैसला लिया है. 

मेटा के कॉन्टेंट पॉलिसी की वाइस प्रेसिडेंट मोनिका बिकर्ट ने बताया कि मेटा ने एआई से बनाई गई पोस्ट्स पर लेबल लगाने का फैसला किया है. 

इसके अनुसार एआई से निर्मित ऑडियो, वीडियो या तस्वीरों पर एआई निर्मित का लेबल लगाया जाएगा.

चुनाव से पहले एआई का इस्तेमाल कर बनाई गई भ्रामक पोस्ट्स पर नजर रखने के लिए ये फैसला लिया गया है. 

लोग कंटेंट देखकर ही समझ जाएंगे की यह पोस्ट कैसे बनाई गई है. 

कंपनी के प्रवक्ता के मुताबिक, फिलहाल लेबलिंग का फीचर फेसबुक, इंस्टाग्राम और थ्रेडस पर लागू किया जाएगा.  

इसे पहले मेटा ने अन्य कंपनियों के जनरेटर एआई द्वारा बनाई गई पोस्ट्स का पता लगाने की घोषणा की थी.