Nov 26, 2024, 01:14 PM IST
iPhone का ये फीचर करें ट्राई, नहीं होगी सफर में उल्टी
Anamika Mishra
कई लोगों को सफर के दौरान बेचैनी, जी मिचलाना, उल्टी जैसे समस्या होती है.
लेकिन अब इस समस्या का हल मिल चुका है.
ios 18 के तहत iPhone का नया फीचर मिलेगा जो आपकी इस जर्नी को कंफर्टेबल बनाएगा.
iPhone iOS 18 अपडेट में नया फीचर Motion Vehicle Cues है जो सफर के समय स्क्रीन पर डॉट्स दिखाकर आपके जी मचलाने की प्रॉब्लम को कम करता है.
ये फीचर स्क्रीन के किनारे पर चलती हुई गाड़ी के हिसाब से दिखता है और जो डॉट्स हैं वो गाड़ी की मोमेंट के हिसाब से मूव करते हैं.
आप अपने iPhone की सेटिंग्स में जाकर Accessibility पर क्लिक करें और मोशन के ऑप्शन पर टैप करें. इसके बाद Show Motion Vehicle Cues को ऑन करें.
आप ऑटोमैटिक मोड भी ऑन कर सकते हैं, ऐसा करने से गाड़ी में बैठते ही iPhone इस फीचर को अपने आप चालू कर देगा.
इस फीचर को चालू करते ही सफर के दौरान बेचैनी कम होगी और फोन इस्तेमाल करते समय अटेंशन बैलेंस रहता है.
अगर आपके iPhone का सॉफ्टवेयर iOS 18 तक अपडेट तभी फीचर आपके फोन में काम करेगा.
Next:
इन Street Foods को खाने से नुकसान नहीं मिलेंगे सेहत को फायदे
Click To More..