Apr 7, 2023, 02:20 PM IST

आपके फोन की बैटरी को खराब तो नहीं कर रहे चार्जर, भूलकर भी न करें ये गलतियां

Krishna Bajpai

Phone की बैटरी  को आज के वक्त में लोग गलत तरीके से चार्ज करते हैं और अलग-अलग चार्जर का यूज करते है जो कि खतरनाक है.

अगर आप अपना फोन दूसरे चार्जर से चार्ज करते हैं तो यह आपके फोन की बैटरी को खराब करने के साथ ही उसे ब्लास्ट तक कर सकता है. 

हर फोन का अलग चार्जर होता है जिसकी पावर सप्लाई अलग होती है. ऐसे में अलग-अलग चार्जर फोन की बैटरी को डैमेज करते हैं. 

अगर आप किसी 10 वॉट की चार्जिंग की क्षमता वाले फोन को 25 वॉट के चार्जर से चार्ज करेंगे तो फोन पर दबाव पड़ेगा और यह बैटरी हेल्थ के लिए खराब माना जाता है. 

एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि अपने फोन को हमेशा ओरिजनल चार्जर से ही चार्ज करें. 

फोन को हमेशा 0% से 100% के बीच में चार्ज न करें बल्कि 30% होने पर चार्जिंग पर लगा दें और हो सके तो 85% चार्ज होने पर चार्जिंग से निकाल लें.